Asteroid Coming Near Earth: धरती के पास तेजी से शुक्रवार (11अक्टूबर) को दो एस्टेरोइड्स गुजरने वाले हैं। इन एस्टेरोइड्स को तबाही जैसा भी माना जाता है। ऐसे में आज पृथ्वी के लिए किसी अग्निपरीक्षा जैसा ही दिन है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के जेट प्रपल्शन लैबोरेट्री इन दोनों एस्टेरोइड्स पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, राहतभरी बात यह है कि इनके पृथ्वी से टकराने की संभावना नहीं है। यदि गलती से भी टक्कर हो जाए तो धरती को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है।
नासा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एस्टेरोइड्स को लेकर नया अपडेट जारी किया है। एक का नाम 2024 TR2 है, जिसका साइज किसी एयरोप्लेन के बराबर 87 फीट है। इस एस्टेरोइड के 3.19 मिलियन मील (5.13 मिलियन किलोमीटर) की सुरक्षित दूरी से गुजरने की उम्मीद है। इस पर नासा वैज्ञानिकों की करीब से नजर रहेगी और उसका अध्ययन और विश्लेषण भी किया जाएगा। वहीं, दूसरे एस्टेरोइड का नाम 2024 T3 है, जोकि तेजी से धरती की ओर आज बढ़ रहा है।