नौतनवा (आसिफ नवाज)। नौतनवा थाना पुलिस ने तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। आज पुलिस ने पुरैनिया चौराहे से लावारिस हालत में रखी दो बोरी चाइनीज लहसुन बरामद की। यह बरामदगी कस्टम अधिनियम की धारा 111 के अंतर्गत की गई, जिसे आगे की विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, नौतनवा भेज दिया गया।
इस घटना की जानकारी पुलिस आज मिली थी, जिसके बाद उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद और हेड कांस्टेबल राणा प्रताप की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पुरैनिया चौराहे से 2 बोरी चाइनीज लहसुन लावारिस अवस्था में बरामद की।
चाइनीज लहसुन की तस्करी का मामला अक्सर देखने को मिलता है, और सीमावर्ती इलाकों में यह समस्या ज्यादा गंभीर हो गई है। तस्कर अवैध तरीके से विदेशी सामानों को भारतीय बाजार में पहुंचाने की कोशिश करते हैं, जिससे देश की आर्थिकी और सुरक्षा को नुकसान पहुंचता है। इसी क्रम में नौतनवा पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए लहसुन की इस खेप को बरामद कर लिया।
पुलिस ने कस्टम अधिनियम की धारा 111 के तहत मामला दर्ज कर चाइनीज लहसुन की दोनों बोरियों को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया। अब आगे की जांच और कार्रवाई कस्टम विभाग द्वारा की जाएगी.