दलितों के लिए आरक्षित हरियाणा की 17 विधानसभा सीटों पर क्या रहे नतीजे?

दलितों के लिए आरक्षित हरियाणा की 17 विधानसभा सीटों पर क्या रहे नतीजे?

चंडीगढ़: हरियाणा की SC आरक्षित सीटों पर कांग्रेस का दबदबा कायम है, वहीं बीजेपी ने भी इन सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. दलितों के लिए आरक्षित 17 सीटों में से 9 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है तो वहीं 8 सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. राज्य में SC आबादी 20 फीसदी से ज्यादा है और बीते कुछ चुनाव में एससी मतदाताओं का झुकाव कांग्रेस की ओर ज्यादा देखने को मिला है.

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो इन 17 में से 7 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी वहीं 5 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं, इसके अलावा 2019 के विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने इनमें से चार सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी. लेकिन इस बार एससी आरक्षित सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के ही बीच देखने को मिला है.

SC आरक्षित 17 सीटों पर क्या रहे नतीजे?

हरियाणा में मुलाना, सधौरा, शाहबाद, गुहला, निलोखेरी, इसराना, खरखौदा, नरवाना, रतिया, कलांवली, उकलाना, बवानी खेड़ा, कलानौर, झज्जर, बावल, पटौदी और होदल एससी आरक्षित सीटें हैं. इन सभी 17 सीटों पर नतीजे कैसे रहे, कहां किसने बाजी मारी और कहां किसने खेल बिगाड़ा विस्तार से जानते हैं.

1. मुलाना विधानसभा

अंबाला जिले की मुलाना सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार पूजा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी संतोष चौहान सरवान को करीब 12900 वोटों से हराया है. वहीं INLD के प्रकाश भारती तीसरे स्थान पर रहे, उन्हें करीब 8 हजार वोट मिले हैं. इससे पहले 2019 विधानसभा चुनाव में भी ये सीट कांग्रेस के खाते में आई थी.

2. सधौरा विधानसभा

यमुनानगर की सधौरा सीट बचाने में कांग्रेस कामयाब रही है, पार्टी की उम्मीदवार रेनू बाला ने कांटे की टक्कर में बीजेपी के बलवंत सिंह को करीब 17 सौ वोटों से हरा दिया है. वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ब्रिज पाल तीसरे पायदान पर रहे. तीनों ही उम्मीदवारों के बीच वोट का अंतर ज्यादा नहीं था. जहां रेनू बाला को 57534 वोट मिले हैं तो वहीं बलवंत सिंह को 55835 और बसपा कैंडिडेट को 53496 वोट मिले हैं.

3. शाहबाद विधानसभा

कुरुक्षेत्र जिले की शाहबाद सीट पर कांग्रेस के राम करन ने 6441 वोटों से जीत हासिल की है, बीजेपी प्रत्याशी सुभाष चंद दूसरे स्थान पर रहे वहीं INLD के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही बसपा के प्रत्याशी चंदर भान चौहान को महज 1638 वोट मिले हैं. पिछले चुनाव में शाहबाद सीट पर जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार राम करन ने जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार जेजेपी राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.

4. गुहलाविधानसभा

कैथल की गुहला सीट भी एससी आरक्षित है. कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस ने बीजेपी के कुलवंत राम बाजीगर को करीब 22 हजार 800 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नरेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे हैं जबकि जेजेपी, आम आदमी पार्टी और इनेलो का बुरा हाल हुआ है. गुहला सीट भी 2019 विधानसभा चुनाव में JJP के खाते में गई थी.

5. निलोखेरी विधानसभा

करनाल की निलोखेरी सीट पर बीजेपी का दबदबा कायम है. बीजेपी उम्मीदवार भगवान दास ने कांग्रेस प्रत्याशी धरम पाल को करीब 19 हजार वोटों से मात दी है. इस सीट पर भी निर्दलीय कैंडिडेट तीसरे स्थान पर रहे जबकि इनेलो उम्मीदवार चौथे और आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट छठे स्थान पर रहे. 2019 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर धरम पाल गोंदर ने जीत दर्ज की थी, इस बार वह कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़े लेकिन हार गए.

6. इसराना विधानसभा

पानीपत की इसराना सीट भी बीजेपी के खाते में आई है, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार ने करीब 13 हजार 900 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बलबीर सिंह बाल्मिकी को मात दी है जिन्होंने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी. इसराना सीट पर तीसरे, चौथे पायदान पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं आम आदमी पार्टी और जेजेपी को हजार वोट भी नहीं मिल पाए हैं.

7. खरखौदा विधानसभा

हरियाणा में बीजेपी ने खरखौदा सीट भी कांग्रेस से छीनने में कामयाब रही है. सोनीपत की खरखौदा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पवन खरखोदा ने 5635 वोटों से जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार जयवीर सिंह दूसरे पायदान पर रहे, 2019 विधानसभा चुनाव में जयवीर ने जेजेपी उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी.

8. नरवाना विधानसभा

जींद की नरवाना सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण कुमार ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सतबील दबलैन को 11499 वोटों से मात दी है. वहीं इस सीट पर INLD की प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा भी कड़ी टक्कर देती नजर आईं. सतबीर दबलैन को जहां 47975 वोट मिले हैं तो वहीं विद्या रानी के पक्ष में 46303 वोट पड़े. पिछले चुनाव में यह सीट जेजेपी के खाते में गई थी.

9. रतिया विधानसभा

फतेहाबाद की रतिया सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह ने BJP प्रत्याशी सुनीता दुग्गल को 21442 वोटों से मात दी है. इस सीट पर इनेलो तीसरे तो आम आदमी पार्टी चौथे स्थान पर रही. यही नहीं रतिया सीट पर JJP कैंडिडेट से ज्यादा वोट तो नोटा के पक्ष में पड़े हैं.

10. कलांवली विधानसभा

सिरसा की कलांवली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार शिशपाल केहरवाला ने करीब 23 हजार वोटों से जीत हासिल की है. यहां INLD उम्मीदवार गुरतेज सिंह, बीजेपी का खेल बिगाड़ते दिखे हैं. बीजेपी उम्मीदवार राजिंदर सिंह देसुजोधा को जहां 43769 वोट मिले हैं तो वहीं गुरतेज सिंह को 24200 वोट हासिल हुए हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के शिशपाल केहरवाला ने इस सीटे पर जीत दर्ज की थी.

11. उकलाना विधानसभा

हिसार की उकलाना सीट भी कांग्रेस के खाते में आई है, वहीं ताजा नतीजों में कांग्रेस के नरेश सेलवाल ने बीजेपी प्रत्याशी अनूप धनक को 28 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है. पिछले चुनाव में अनूप धनक ने जेजेपी के टिकट से चुनाव लड़कर इस सीट पर कब्जा जमाया था. तीसरे स्थान पर INLD के बलराज सिंह रहे जिन्हें 11447 वोट मिले हैं.

12. बवानी खेड़ा विधानसभा

भिवानी की बवानी खेड़ा सीट पर बीजेपी का दबदबा कायम है. बीजेपी उम्मीदवार कपूर सिंह ने 21 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल को हराया है, वहीं तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार मास्टर सतबीर रतेरा रहे. कपूर सिंह को 80077 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 58298 वोट मिले हैं.

13. कलानौर विधानसभा

रोहतक के कलानौर से कांग्रेस की शंकुतला खटक अपना सीट बचाने में कामयाब रहीं हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रेणु दबला को करीब 12 हजार वोटों के अंतर से हराया है. वहीं इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार प्रेम प्रधान को 11415 वोट मिले हैं.

14. झज्जर विधानसभा

SC आरक्षित सीटों में से एक झज्जर में भी कांग्रेस अपना प्रदर्शन दोहराने में कामयाब रही है. कांग्रेस की गीता भुक्कल ने बीजेपी प्रत्याशी कप्तान बीरधन को 13 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है. झज्जर सीट से JJP उम्मीदवार नसीब सोनू को 1747 वोट मिले हैं. इनके अलावा झज्जर सीट से कोई भी प्रत्याशी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर सकता है.

15. बावल विधानसभा

रेवाड़ी की बावल सीट एक बार फिर बीजेपी के खाते में आई है. बीजेपी कैंडिडेट डॉ. कृष्ण कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. एम.एल रंगा को करीब 20 हजार वोटों से हराया है. इससे पहले 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ बनवारी लाल ने करीब 32 हजार वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था.

16. पटौदी विधानसभा

गुरुग्राम जिले की पटौदी सीट पर बीजेपी का दबदबा कायम है. बीजेपी प्रत्याशी बिमला चौधरी ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए 46 हजार 530 वोटों से जीत हासिल की है. कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व विधायक भूपेंद्र चौधरी की बेटी पर्ल चौधरी को उतारा था. लेकिन वह बीजेपी प्रत्याशी के 98519 वोटों के मुकाबले 51989 वोट ही हासिल कर पाईं.

17. होदल विधानसभा

पलवल जिले की होदल सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. बीजेपी उम्मीदवार हरिंदर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी उदय भान को 2595 वोटों से मात दी. यहां तीसरे पायदान पर रहीं निर्दलीय प्रत्याशी नवीन रोहिला को 2077 वोट मिले हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!