हरियाणा विधानसभा चुनाव में 67.90 प्रतिशत मतदान, जानें सबसे ज्यादा और कम कहां हुई वोटिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव में 67.90 प्रतिशत मतदान, जानें सबसे ज्यादा और कम कहां हुई वोटिंग

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में पांच अक्टूबर हुए मतदान में 97.90 फीसदी वोटिंग हुई है. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि सिरसा जिला सर्वाधिक 75.36 प्रतिशत और फरीदाबाद जिला मे सबसे कम 56.49 प्रतिशत वोटिंग गई है. इसके अलावा ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र मे सबसे अधिक 80.61 प्रतिशत और बड़खल विधानसभा क्षेत्र मे सबसे कम 48.27 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

चुनाव आयोग ने बताया कि 8 अक्टूबर को राज्य की 90 सीटों पर मतगणना होगी और मतगणना की पूरी तैयारी कर रही है. मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.

पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश मे चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला में 74.20 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र जिला में 69.59 प्रतिशत, अम्बाला जिला मे 67.62 प्रतिशत, सोनीपत जिला में 66.08 प्रतिशत, जींद जिला में 72.19 प्रतिशत, पंचकूला जिला में 65.23 प्रतिशत, करनाल जिला में 65.67 प्रतिशत, पानीपत जिला में 68.80 प्रतिशत, कैथल जिला में 72.36 प्रतिशत और फतेहाबाद जिला में 74.77 प्रतिशत मतदान रहा है.

बड़खल मे सबसे कम 48.27 प्रतिशत वोटिंग

उन्होंने बताया कि भिवानी जिला में 70.46 प्रतिशत, चरखी दादरी जिला में 69.58 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ जिला में 70.45 प्रतिशत, रेवाड़ी जिले में 67.99 प्रतिशत, गुरुग्राम जिला में 57.96 प्रतिशत, हिसार जिला में 70.58 प्रतिशत, रोहतक जिला में 66.73 प्रतिशत, झज्जर जिला में 65.69 प्रतिशत, मेवात जिला में 72.81 प्रतिशत, पलवल में 73.89 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए थे. प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाताओं में से 1,38,19,776 मतदाताओं ने वोटिंग में हिस्सा लिया. इनमें से 74,28,124 पुरूष मतदाता, 63,91,534 महिला मतदाताओं तथा 118 थर्ड जेंडर वोटर्स ने मतदान में हिस्सा लिया.

मतदान रहा था शांतिपूर्ण

उन्होंने बताया कि मतदान का सुचारू रूप करवाने के लिए काफी तैयारी की गई थी. चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया पर निरंतर और कड़ी निगरानी के लिए मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के इंतजाम किये गये थे. 97 केंद्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती हुई थी.

पंकज अग्रवाल ने बताया कि चुनाव के दौरान 75.97 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई.वहीं चुनाव के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियों की तैनाती की गई थी और 29 हजार 462 पुलिकर्मियों, 21 हजार 196 होमगार्ड के जवान तथा 10 हजार 403 एसपीओ की तैनाती की गई.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!