VIDEO: सुरेश रैना ने 28 गेंदों पर छक्के-चौकों का तूफान ला दिया, 10 ओवर के मैच में अकेले इतने रन मारे कि टीम जीत गई

VIDEO: सुरेश रैना ने 28 गेंदों पर छक्के-चौकों का तूफान ला दिया, 10 ओवर के मैच में अकेले इतने रन मारे कि टीम जीत गई

नई दिल्ली: सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं. IPL से दूर हो चुके हैं. लेकिन, कुछ क्रिकेट लीग में वो खेलते दिख जाते हैं. वो फिलहाल अमेरिका में T10 लीग खेल रहे हैं. अमेरिका में शुरू हुई नेशनल क्रिकेट लीग T10 में सुरेश रैना न्यूयॉर्क लायंस टीम का हिस्सा हैं. इस टीम में उनकी भूमिका एक खिलाड़ी के अलावा कप्तान की भी है. 5 अक्टूबर को सुरेश रैना की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क लायंस का सामना टिम डेविड की कप्तानी वाली लॉस एंजिलिस वेब्स से हुआ. 10 ओवर के इस मुकाबले में सुरेश रैना ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी.

मुकाबले में न्यूयॉर्क लायंस ने पहले बैटिंग की और 10 ओवर में 2 विकेट पर 126 रन बनाए. न्यूयॉर्क लायंस के लिए 10 ओवर में इतने बड़े स्कोर तक पहुंचना आसान नहीं होता अगर उसके कप्तान सुरेश रैना ने मैदान के बीचो-बीच बड़े- बड़े शॉट्स ना खेले होते और रन ना बनाए होते,

सुरेश रैना ने जड़ा अर्धशतक

न्यूयॉर्क लायंस का पहला विकेट सिर्फ 4 रन पर गिर गया था. लेकिन, उसके बाद सुरेश रैना ने उपल थरंगा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन की बड़ी पार्टनरशिप की. ये साझेदारी थरंगा के आउट होने से टूटी, जिन्होंने 23 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन जड़े. थरंगा के आउट होने के बाद कप्तान रैना का साथ देने बेन कटिंग आए. कटिंग के साथ अपनी नाबाद साझेदारी के दौरान ही रैना ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

28 गेंदों पर 9 छक्के-चौके, 53* रन

सुरेश रैना ने सिर्फ 28 गेंदों का सामना कर नाबाद 53 रन बनाए. उनकी इनिंग में 9 छक्के-चौके शामिल रहे, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. अपनी बल्लेबाजी के दौरान रैना ने लॉस एंजिलिस वेब्स के हरेक गेंदबाज को जमकर कूटा. उसके सबसे अनुभवी गेंदबाज शाकिब अल हसन ने 1 ओवर में 18 रन दे दिए, जिसमें 2 छक्के और 1 चौके के साथ 16 रन अकेले रैना ने बटौरे. वहीं एक छक्का रैना ने टॉड एस्टल के खिलाफ लगाया.

19 रन से 10 ओवर का मैच जीती रैना की टीम

सुरेश रैना की नाबाद 53 रन की पारी की बदौलत उनकी टीम न्यूयॉर्क लायंस 127 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब रही. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजिलिस वेब्स की टीम 7 विकेट खोकर 10 ओवर में 107 रन ही बना सकी और 19 रन से मुकाबला हार गई.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!