Fake Call Scam: ‘हैलो! मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं’, क्या आपके पास भी ऐसी कॉल आई है? अगर ऐसी कॉल आए, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ये स्कैम हो सकता है. ठीक इसी तरह की कॉल ने हाल ही में आगरा में सहायक टीचर मालती वर्मा की जान ले ली. इस जालसाजी को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के तौर पर जाना जाता है. आजकल डिजिटल दुनिया में नए-नए तरीके से ठगी होने लगी है. इनमें ‘डिजिटल अरेस्ट’ एक खतरनाक हथकंडे के तौर पर उभर रहा है.
डिजिटल अरेस्ट क्या है?
डिजिटल अरेस्ट में साइबर क्रिमिनल खुद को सीबीआई या किसी और सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताते हुए आपको फोन करते हैं. वे आपको बताते हैं कि आप किसी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं और आपको गिरफ्तार किया जा सकता है. यह एक तरह का साइबर फ्रॉड है जिसमें साइबर क्रिमिनल्स लोगों को डरा-धमकाकर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं.
वे यह भी कह सकते हैं कि आपके नाम से कोई पार्सल आया है जिसमें गैरकानूनी चीज मिली है. इसके बाद वे आपसे पैसे मांगते हैं और कहते हैं कि अगर आप पैसे नहीं देंगे तो आपके खिलाफ केस दर्ज कर दिया जाएगा.
भारत सरकार ने किया अलर्ट
यह धोखा अक्सर फोन कॉल के जरिए किया जाता है. अपराधी आपको डराने के लिए झूठे केस, वारंट या नोटिस का हवाला भी दे सकते हैं. भारत सरकार की साइबर क्राइम यूनिट नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ने लोगों को इस तरह की कॉल आने पर अलर्ट होने के लिए कहा है.
Beware of Scam Calls!
Received a call from a ‘CBI Officer’ or any government official asking for sensitive details? It’s a scam! Don’t fall for it.Report any cybercrime at 1930 or https://t.co/pVyjABtwyF#I4C #CyberSafety #DigitalArrest #ReportScams #AapkaCyberDost pic.twitter.com/XBEJjKr6u0
— Cyber Dost (@Cyberdost) October 5, 2024
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) हैंडल @Cyberdost से पोस्ट किया कि सीबीआई अफसर या किसी और सरकारी एजेंसी के अधिकारी के नाम से आपको कोई कॉल करे तो साधान हो जाएं, क्योंकि ये स्कैम हो सकता है.
बचने के लिए करें ये काम
अगर आपको ऐसा कोई फोन आता है तो उसे तुरंत काट दें. अपने बैंक अकाउंट की जानकारी या कोई भी सेंसिटिव जानकारी कॉल पर शेयर न करें. अगर साइबर क्रिमिनल फोन पर कहता है कि आपका फैमिली मेंबर या फ्रेंड किसी मामले में पकड़े गए हैं, तो पहले अपने फैमिली मेंबर और फ्रेंड से बात करके हालात की जानकारी लें.
अगर आपको लगता है कि आपके साथ साइबर ठगी हो गई है, या ऐसा कुछ होने वाला है, तो पुलिस या साइबर क्राइम सेल में शिकायत करें. आप साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं.