Maharajganj News: जिला पंचायत बैठक में अनाधिकृत रूप से आने वाले चार लोग पर केस

Maharajganj news: जिला पंचायत बैठक में अनाधिकृत रूप से आने वाले चार लोग पर केस

महराजगंज। कोतवाली पुलिस ने जिला पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक में अनाधिकृत रूप से घुसने वाले चार नामजद कुछ अन्य पर केस दर्ज किया है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो फुटेज के अनुसार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने बताया कि 28 सितंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति पर 12:30 बजे आपात की बैठक बुलाई गई थी। आरोप है कि बैठक प्रारंभ होने के बाद अनाधिकृत रूप से आम उद्देश्य की पूर्ति के लिए कुछ लोग जिला पंचायत सभागार में घुसने का प्रयास किए। शोर सुनकर मैं दरवाजे पर गया तो अंदर घुसने वालों को समझा-बुझाकर नियम विरुद्ध बताकर मौजूद पुलिस बल के माध्यम से घुसने नहीं दिया।

कोतवाल मनोज कुमार राय के अनुसार, राज जायसवाल, अनिल निवासी कोर्ट मोहल्ला निचलौल, सोनू सिंह निवासी हर्रेडिह निचलौल, समीम खान निवासी हरपुर एवं अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है। इस प्रकरण में सीसीटीवी वीडियो फुटेज में दिखाई दिए समीर निवासी हरपुर चौक, राजेश निवासी जमुई पंडित निचलौल और बैतुल्ला निवासी पकड़ी भरत खंड को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!