अंडा चोर गुरु जी! बच्चों के लिए आए अंडे, मास्टर साहब झोले में भर ले गए, नोटिस ने उड़ाए होश

अंडा चोर गुरु जी! बच्चों के लिए आए अंडे, मास्टर साहब झोले में भर ले गए, नोटिस ने उड़ाए होश

वैशाली: स्कूली बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील में आए दिन भ्रष्टाचार के मामले आते रहते हैं. कभी ठेकेदार तो कभी टीचर इस योजना में डाका डालते रहे हैं. बिहार के वैशाली में मिड डे मील में हेडमास्टर साहब ने जो किया उसे जानकार आप भी हैरान हो जाओगे. जिले के एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर बच्चों को मध्याह्न भोजन में मिलने वाले अंडे चोरी करते देखे गए. अंडे चोरी करते हुए मास्टर साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मामला वैशाली जिले के लालगंज प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिखर का है. यहां स्कूल के प्रिंसिपल बच्चों को बंटने आए अंडे चुरा कर ले गए. झोले में अंडे रखकर प्रिंसिपल चलते बने. किसी ने उनकी इस हरकत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामला शिक्षा अधिकारियों तक पहुंच गया है. अंडे चोरी करने वाले प्रिंसिपल के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. उनसे 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.

मास्टर साहब ने चुराए अंडे

स्कूल में बच्चों को दोपहर में खाने के लिए मेन्यू निर्धारित किया गया है. सप्ताह में बच्चों को खाने में अंडे दिए जाने का भी प्रावधान है. मामला 13 दिसंबर का बताया जा रहा है. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिखर में बच्चों के लिए अंडे आए थे. जिस गाड़ी में अंडे रखे हुए थे उसमें स्कूल के प्रिंसिपल झोला लेकर पहुंच गए. उन्होंने गाड़ी में रखे अंडे अपने झोले में भरे और वहां से चल दिए. मास्टर साहब द्वारा अंडे चोरी करते हुए किसी ने वीडियो बना ली.

ग्रामीणों ने किया विरोध

इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की इस हरकत का विरोध किया.ग्रामीणों का कहना है कि अंडे स्कूली बच्चों के पोषण आहार के लिए आता है, इन्हें स्कूल के हेडमास्टर द्वारा ले जाना अनुचित है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक को 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है. इसका जवाब देने को कहा गया है.

बनाई जांच कमेटी

इस मामले मेंजिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने जांच टीम गठित कराई थी. मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाया गया. उसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया. नोटिस में साफ कहा गया है कि अगर प्रधानाध्यापक कोई जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

जारी किया नोटिस

नोटिस में कहा गया है कि सोशल मिडिया पर वायरल विडियों में यह स्पष्ट हो रहा है कि प्रिंसिपल द्वारा मध्याहन भोजन योजना अंतर्गत दिए जाने वाले अंडे विद्यालय से बाहर ले जाते हुए पाये गए. ग्रामीणों के द्वारा इसका विरोध भी किया गया. इस मामले की जांच जिला साधन सेवी, पीएम पोषण योजना, वैशाली के द्वारा कराई गई, जो सही पाई गई. नोटिस में कहा गया कि स्कूल के हेडमास्टर के कारण विभाग की छवि को धुमिल करने के प्रयास के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव व सरकारी संसाधनों के गबन को प्रभावित किया है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!