मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार, पुलिस ने दिल्ली में हथियार के साथ दबोचा

मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार, पुलिस ने दिल्ली में हथियार के साथ दबोचा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्शन में आई कोतवाली सेक्टर 39  पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है।  सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में आरोपी योगी आदित्यनाथ की कुर्बानी देने की बात कहता दिख रहा है और सांप्रदायिक भावना भड़काने वाली टिप्पणी भी कर रहा है।

युवक ने एक्स के माध्यम से दी थी धमकी 
पुलिस की गिरफ्त में खड़े मूल रुप से बांग्लादेशी निवासी शेख अताउल को कोतवाली 39 पुलिस ने दिल्ली के शाहीन बाग से गिरफ्तार किया गया है। 40 वर्षीय शेख अताउल के पास से तमंचा कारतूस और आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपी ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से धमकी दी थी। 

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि शेख के खिलाफ बीएनएस और आईटी ऐक्ट की कई धाराओं में नोएडा सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया सेल गौतमबुद्धनगर की ओर से एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज कराया गया था। 

सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का किया प्रयास 
मनीष मिश्रा ने आगे कहा कि सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देश में संवैधानिक पद पर बैठे जन नेता के संबंध में आपत्तिजनक, झूठे और भड़काऊ बातें कहीं जा रही थी, जिनसे करोडों भारतीय नागरिकों की आस्था जुड़ी है। आरोपी ने अलगाववादी और भड़काऊ बातें करके सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने शेख अताउल को गिरफ्तार करने के बाद उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल है और क्या सच में वह सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमले की योजना बना रहा था। शुरुआती पूछताछ में शेख ने बताया कि उससे किसी ने कहा था कि वह सभी मस्जिदों को ध्वस्त करा रहे हैं, इसी वजह से उसने भड़काऊ बयान दिया था। फिलहाल उसने पुलिस को बताया है कि हथियार उसने अपनी सुरक्षा और लोगों को डराने के लिए रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!