लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सु.भा.स.पा ने आने वाली क्षेत्रीय एवं प्रदेश स्तर के चुनाव को देखते हुए अपनी नई रणनिति तैयार की है जिससे उनके पार्टी की अधिक से अधिक सीटे निकल सके और सामाजिक रूप से पार्टी द्वारा जनचेतना एवं सामाजिक एकता के सिद्धांतो का प्रसार हो सके, इसलिए इन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मंच की प्रदेश इकाई का गठन किया है.
जिसमे नौतनवा विधानसभा के निवासी श्री जोगिंदर राजभर को प्रदेश महासचिव का पदभार दिया गया है ,इस संबंध में श्री जोगिंदर राजभर का कहना है कि पार्टी ने मेरे ऊपर जो विस्वास दिखाया हैं उसका मैं अंतर्मन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगा एवं जन जन तक पार्टी के विचारों को पहुचाने और शोषितों की हक और अधिकार के लिए लड़ता रहूंगा।
इस कार्यक्रम में सु.भा.स.पा के विभिन्न कार्यकर्ता एवं समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे ।