नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को संविधान अपनाने के 75 साल पूरे होने पर मनुस्मृति को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लोकसभा में बहस के दौरान कहा कि हम संविधान मानते हैं और भाजपा की पुस्तक मनुस्मृति है और यह लड़ाई संविधान और मनुस्मृति के बीच है. उन्होंने एक हाथ में संविधान और दूसरे हाथ में मनुस्मृति की प्रति लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने सावरकर के बयान का उल्लेख भी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है और भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा की बात करके सत्तारूढ़ पार्टी सावरकर का “उपहास” कर रही है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि सावरकर, जिन्हें भाजपा और आरएसएस का विचारक माना जाता है, ने कहा था कि संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है और उन्होंने हिंदू धार्मिक ग्रंथ ‘मनुस्मृति’ को संविधान से बेहतर माना है.
बस इन दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है @RahulGandhi pic.twitter.com/LTICYprFkb
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 14, 2024
संविधान और मनुस्मृति के बीच है लड़ाई
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान आधुनिक भारत का दस्तावेज है, लेकिन इसे प्राचीन भारत और उसके विचारों के बिना कभी नहीं लिखा जा सकता था. राहुल गांधी ने कहा कि सावरकर ने कहा था कि संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है और उन्होंने मनुस्मृति को वेदों के बाद हिंदुओं के लिए “सबसे पूजनीय” ग्रंथ बताया था.
कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान के रक्षक हैं।
भाजपा और RSS मनुस्मृति के समर्थक हैं।
देश संविधान से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं! pic.twitter.com/ExD3en1urn
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2024
विपक्ष के नेता ने भाजपा से कहा, “अच्छा है कि आप कहते हैं कि आप संविधान की रक्षा कर रहे हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आप अपने नेता के शब्दों पर कायम हैं? क्योंकि जब आप संविधान की रक्षा के बारे में बोलते हैं तो आप सावरकर को गाली दे रहे हैं, उनका उपहास कर रहे हैं.”
किसानों को लेकर राहुल का हमला
उन्होंने कहा कि भारत में एक युद्ध चल रहा है और उन्होंने ‘एकलव्य’ की कहानी सुनाई जिसने गुरु द्रोणाचार्य को श्रद्धांजलि देने के लिए अपना अंगूठा बलिदान कर दिया था.
उन्होंने कहा, “जब आप धारावी को अडानी को देते हैं, तो आप वहां के छोटे और मध्यम व्यवसायों के अंगूठे काट देते हैं…आपने दिल्ली के बाहर किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं, किसान उचित मूल्य मांग रहे हैं…आप उस किसान का अंगूठा काट रहे हैं.” कांग्रेस नेता ने जाति जनगणना के बारे में भी बात की और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने का समर्थन किया.