नौतनवा, महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): जोगियाबारी, महराजगंज 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंपियरगंज द्वारा आज सीमा चौकी जोगियाबारी के कार्यक्षेत्र, पुराना पुलिस चौकी नईकोट में सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों के 8 विद्यालयों में कूड़ादान वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सीमावर्ती ग्रामीणों के जीवनस्तर में सुधार लाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता 66वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री जगदीश प्रसाद धाबाई ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका नौतनवा के अध्यक्ष ब्रिजेश मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री ब्रिजेश मणि त्रिपाठी ने सशस्त्र सीमा बल के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “एसएसबी का यह कदम सराहनीय है। स्वच्छता के प्रति यह जागरूकता सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। 66वीं वाहिनी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण कार्यक्रम न केवल ग्रामीणों के जीवन में सुधार ला रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।”
इस कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद धाबाई, कमांडेंट SSB, कार्तिकेयन आर., सहायक कमांडेंट SSB, निरीक्षक उत्तम सिंह, निरीक्षक SSB, निरीक्षक राजीव कुमार, निरीक्षक SSB, अन्य जवान, ब्रिजेश मणि त्रिपाठी, अध्यक्ष, नगर पालिका नौतनवा, रामशरण यादव, ग्राम प्रधान, नईकोट, अखिलेश कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान, एकसड़वा, व ग्रामीण तथा समसुद्दीन खान, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, एकसड़वा, अख्तर हुसैन, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, नईकोट, जितेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मीपुर कैथवलियां, अब्दुल खान, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, जंगल गुलेरिया, पवन कुमार, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, आरजी सरकार उर्फ बैरिहवा, हरिमणी त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, बगही, रमाशंकर यादव, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, राजमंदिर कला, श्रीमती पुष्पा चौधरी, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और बच्चों को स्वच्छता के महत्व से परिचित कराना था। 66वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री जगदीश प्रसाद धाबाई ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा करता है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सामाजिक कल्याण और विकास की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य करता है।
विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने इस पहल के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की और कहा कि यह अभियान न केवल बच्चों में स्वच्छता के प्रति आदत विकसित करेगा, बल्कि उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के माहौल को भी बेहतर बनाएगा। ग्रामीणों ने भी एसएसबी के इस कदम की प्रशंसा की और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।