महराजगंज: पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 50 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद

महराजगंज: पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 50 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद

महराजगंज। नेपाल सीमा से जुड़े महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 50 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद किया। इस बरामदगी के दौरान एक पिकअप वाहन और उसके चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन वज्र” के तहत एसओ निचलौल गौरव राय कन्नौजिया के नेतृत्व में की गई।

यह घटना निचलौल क्षेत्र के मटरा गांव में हुई, जहां नेपाल से बाइक सवार तस्कर चाइनीज लहसुन लाकर पिकअप में लाद रहे थे। जैसे ही पुलिस और एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची, तस्कर टीम को देखकर भाग निकले। पुलिस ने तुरंत पिकअप को कब्जे में लेकर लहसुन की गिनती की।

जब्त किए गए चाइनीज लहसुन की मात्रा 50 बोरी (प्रति बोरी 30 किलो) थी, जो कुल 15 कुंतल के बराबर है। यह लहसुन नेपाल से अवैध रूप से भारत में तस्करी कर लाया गया था।

पुलिस ने मौके से पकड़े गए चाइनीज लहसुन  सहित पिकअप और चालक को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग, निचलौल को सौंप दिया। एसओ निचलौल गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमें लगातार सतर्कता बरत रही हैं।

तस्करी पर रोक लगाने के लिए चल रहा ऑपरेशन वज्र

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में ऑपरेशन वज्र के तहत सीमा क्षेत्र में तस्करी रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई के तहत सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!