Sambhal Violence: संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हिंसा के दौरान जितनी भी संपत्ति का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी।
सीएम योगी के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उनके पोस्टर दीवारों पर चस्पा करने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है। हिंसा में कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। ये आंकड़ा करीब 1 करोड़ बताया जा रहा है। नुकसान के पूरे आंकलन के बाद उपद्रवियों से नुकसान के भरपाई की प्रक्रिया शुरू होगी।
जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट
एक तरफ प्रशासन दंगाईयों से वसूली की तैयारी कर रहा है तो दूसरी ओर जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट है। जिलाधिकारी संभल राजेंद्र पेंशिया ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हमने 30 मजिस्ट्रेट लगाए हैं। पीस कमेटी की बैठक भी की जा रही है जितने भी मस्जिदों के प्रमुख हैं उन सभी से हमारी बात हुई है। पीस कमेटी की बैठक के बाद वह लोग अपनी बाइट भी सोशल मीडिया पर जारी करेंगे जुम्मे की नमाज शांति से होगी।
पिछले जुमे की तरह इस बार भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले शुक्रवार को जो 3 लेयर सुरक्षा इंतजाम थे वो इस बार भी रहेंगे। हम सतर्क हैं, संवेदनशीलता भी है, सब कुछ नियंत्रण में है। जामा मस्जिद में कितने लोग नमाज अदा करेंगे इसको लेकर हमारा कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन हमने यही अनुरोध किया है कि जिस तरह पिछली बार कम संख्या में लोगों ने नमाज अदा की, इस बार भी कम संख्या में लोग नमाज अदा करें। पिछली बार 700 से 800 लोग आए थे उतने ही आए जो लोग हमेशा से जुमे की नमाज के लिए जमा मस्जिद में आते रहे हैं वह आए बाकी लोग अपने आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा करें।