महराजगंज। सीसामऊ से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी सोमवार को महराजगंज जिला जेल पहुंचीं और अपने पति व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की। जेल में यह मुलाकात करीब दोपहर 12 बजे हुई। इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य और कई सपा नेता भी मौजूद रहे। विधायक नसीम सोलंकी ने बताया कि उन्होंने अपने पति को उपचुनाव के हालात और मतदाताओं के समर्थन के बारे में जानकारी दी।
इससे पहले, नसीम सोलंकी ने सुबह सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि मंगलवार से वह क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर जाकर उनका धन्यवाद करेंगी। उन्होंने कहा, “हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म के लोगों ने मुझे समर्थन दिया है। मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी।”
विधायक ने यह भी कहा कि वह जनता की समस्याओं को सुनेंगी और उनके समाधान के लिए योजनाएं तैयार करेंगी। रुके हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए जनता से सुझाव भी मांगे जाएंगे।
जिला जेल में नसीम सोलंकी के साथ उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे। इसके अलावा, कानपुर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी, महराजगंज से सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव और अन्य पार्टी नेता भी इस दौरान उनके साथ रहे।