Delhi Crime: 700 CCTV फुटेज खंगाले, 150 ऑटो चालकों से की पूछताछ… 21 दिन बाद ब्लाइंड रेप केस के 3 आरोपी गिरफ्तार

Delhi crime: 700 cctv फुटेज खंगाले, 150 ऑटो चालकों से की पूछताछ… 21 दिन बाद ब्लाइंड रेप केस के 3 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः दिल्ली के सराय काले खां इलाके में एक युवती सड़क पर बदहवास हालत में पड़ी थी तो इसकी जानकारी आर्मी से सेवानिवृत्ति एक अधिकारी ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी. वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 21 दिन की मेहनत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने इलाके में लगे 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और 150 से अधिक ऑटो चालकों से पूछताछ की.

दिल्ली के सराय काले खां इलाके में एक लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. लड़की का रेप करने के बाद आरोपियों ने उसे सड़क पर बदहवास हालत में फेंक दिया. लड़की का रेप करने और उसे सड़क पर फेंकने के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं एक आर्मी से रिटायर अधिकारी ने मामले की जानकारी पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. दिल्ली पुलिस ने 21 दिन बाद ब्लाइंड रेप केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपी में प्रमोद कबाड़ बिनने का काम करता है और दूसरा आरोपी शमशुल भीख मांगने का काम करता है. वहीं तीसरा आरोपी प्रभु ऑटो चालक है. दिल्ली पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली कि प्रमोद कबाड़ी ने मानसिक रूप से विछिप्त युवती को अकेली घूमते हुए देखा. इसके बाद उसने आईटीओ के इलाके में सुनसान जगह पर उसके साथ बलात्कार किया. उसी के दोनों दोस्तों ने भी बारी-बारी से उस युवती के साथ रेप कर ऑटो चालक प्रभु ने युवती को ऑटो में बिठाकर बदहवास हालत में छोड़कर चला गया था.

21 दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

पुलिस ने इस पूरे मामले में 700 सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच की और लगभग 150 ऑटो चालकों से पूछताछ की, जिसके बाद 21 दिन में आरोपियों की पहचान हुई और तीनों को पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना में इस्तेमाल किए गए ऑटो रिक्शा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!