श्रीनगर (मोहम्मद शफी): सोपोर के सागीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की एक संयुक्त टीम आतंकियों से मुकाबला कर रही है। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जवान मुठभेड़ स्थल से नागरिकों को हटा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने पानीपुरा, सोपोर, बारामूला में एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी गई, शिकंजा कसते देख आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
इससे पहले मंगलवार देर रात एक सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने लोलाब के जंगलों में ऑपरेशन शुरू किया था। घेराबंदी के दौरान दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की थी। अंधेरा होने के कारण सुरक्षाबल काफी एहतियात के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए थे। पूरी रात रुक-रुक कर फायरिंग होती रही थी, इसी दौैरान एक आतंकी मारा गया था।