श्रीनगर (मोहम्मद शफी): जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों ने गांव रक्षा समिति (Village Defence Committee) के दो सदस्यों पर हमला करके उनकी हत्या कर दी। हत्या करने से पहले आतंकवादियों ने दोनों को यातनाएं भी दी हैं। इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पुलिस और सेना की टीमों की तरफ से इलाके में सर्च आपॅरेशन शुरू कर दिया गया है। ताकि हमला करने वाले आतंकियों को तलाश किया जा सके। पुलिस के सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
घटना के फोटो वायरल-
जानकारी के अनुसार, नजीर अहमद पुत्र मोहम्मद खलील और कुलदीप कुमार पुत्र अमर चंद निवासी ओहली कुंतवारा शाम को मवेशी चराने के लिए जंगल की तरफ गए थे। वहां पर आतंकियों ने दोनों पर हमला कर दिया। उनके फोटो भी वायरल हो रहे हैं। इसमें देखा जा रहा है कि उनके मुंह को बांधा गया और फिर हत्या की गई है।
मारने से पहले दी यातनाएं-
जानकारी के मुताबिक, जिस प्रकार से दोनों के मुंह को बांधा गया है, उस हिसाब से लग रहा है कि उन्हें मारने से पहले यातनाएं दी गई हैं। इस हमले के बाद पूरे जिले की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा बलों की टीमों को जंगल इलाके में लगाया गया है।