नागौर, राजस्थान (सोहनलाल माईच): जिला अभिभाषक संघ मेड़ता द्वारा अभिभाषक सभागार भवन में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के महासचिव रामवीरसिंह राठौड़ ने बताया कि दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य न्यायपालिका एवं अधिवक्ताओं के बीच आपसी सामंजस्य को बढ़ावा देना था।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अरूण कुमार बेरिवाल ने अपनी उपस्थिति दी। उनके साथ पारिवारिक न्यायाधीश डॉ. चेतना, अपर जिला न्यायाधीश दीप्ति श्रीवास्तव, विशिष्ठ न्यायाधीश (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण न्यायालय) गरिमा सौदा, सिविल न्यायाधीश हुक्मीचन्द गेहनोलिया, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश अभिलाष कल्ला, तथा जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रमेश चन्द्र परिहार, सचिव रामवीरसिंह राठौड़, और कोषाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा कादरी सहित अनेक गणमान्य अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के सदस्य सुरेन्द्र कुमार सांगवा का आर.जे.एस. में चयन होने पर सम्मानित किया गया। जिला न्यायाधीश अरूण कुमार बेरिवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता कमल कुमार आचार्य और जगदीश नारायण शर्मा ने सुरेन्द्र कुमार सांगवा को साफा, माला और मोमेंटो भेंट कर उनका सम्मान किया।
जिला न्यायाधीश अरूण कुमार बेरिवाल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से बार-बेंच के बीच सामंजस्य बना रहता है और वरिष्ठ अधिवक्ताओं से कनिष्ठ अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन मिलता है। वरिष्ठ अधिवक्ता कमल कुमार आचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बार एवं बेंच न्यायिक प्रक्रिया के दो पहिये हैं, जिनका आपसी सामंजस्य न्याय व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश नारायण शर्मा ने भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया।
अधिवक्ताओं में कमल कुमार आचार्य, जगदीश नारायण शर्मा, मधुसुदन जोशी, दौलतराम मिर्धा, अनिल कुमार दिवाकर, सत्यदेव सांदू, देवकीनन्दन तिवारी, महिपाल लटियाल, चम्पालाल कोठारी, लोक अभियोजक अभिमन्यु शर्मा, अपर लोक अभियोजक लक्ष्मणसिंह सथाना, विशिष्ठ लोक अभियोजक (पोक्सो) जगदीश सिंह खातोलाई, चीफ लीगल एड. बलराम बेड़ा, तथा अन्य गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं को अध्यक्ष रमेश चन्द्र परिहार ने दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और आयोजन में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन का संचालन जिला अभिभाषक संघ के महासचिव रामवीरसिंह राठौड़ द्वारा किया गया।