जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मतदान वितरण एवं संग्रहण व्यवस्था की समीक्षा की-
निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी हर गतिविधि का बेहतर संपादन करें – श्री अरुण कुमार पुरोहित-
नागौर, राजस्थान (सोहनलाल माईच): जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) अरुण कुमार पुरोहित ने बुधवार को खींवसर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारियों की चुनाव संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री पुरोहित ने निर्वाचन प्रक्रिया के बेहतर संचालन के लिए समयबद्धता और गंभीरता के साथ दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यों तथा इनकी गतिविधियों के लिए जरूरी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुरूप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए हर स्तर पर सजग रहकर कार्य करें और चुनावी प्रक्रिया को सफलता दें।
अरुण कुमार पुरोहित ने मतदान वितरण एवं संग्रहण व्यवस्था से संबंधित सभी प्रकोष्ठों के प्रभारियों से प्रकोष्ठ की तैयारियों, व्यवस्थाओं और कार्ययोजना पर चर्चा की और इनकी समीक्षा करते हुए कहा कि हर प्रकोष्ठ अपने सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करे। श्री पुरोहित ने संबंधितों को निर्देश दिए कि मतदान दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर समुचित सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।