Pakistan: दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में विस्फोट, पांच स्कूली बच्चों समेत सात की मौत; 22 लोग घायल

Pakistan: दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में विस्फोट, पांच स्कूली बच्चों समेत सात की मौत; 22 लोग घायल

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को  रिमोट संचालित जबरदस्त बम विस्फोट हुआ। इसे रिमोट के जरिए अंजाम दिया गया। धमाके में पांच स्कूली बच्चों और एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। 

सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर धमाका

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, विस्फोट प्रांत के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक स्थित एक स्कूल के पास सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर हुआ। कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा लगता है कि एक मोटरसाइकिल पर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाया गया था। इसमें पुलिस मोबाइल वाहन के पास विस्फोट हुआ।

पुलिस वाहन और कई ऑटो-रिक्शा क्षतिग्रस्त

बाजई ने बताया कि अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें पांच स्कूली छात्र भी शामिल हैं। हमले में कम से कम 22 लोग घायल हुए हैं। घायलों में अधिकतर स्कूली बच्चे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट में एक पुलिस वाहन और कई ऑटो-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए।

अस्पतालों में आपातकाल घोषित

वहीं, प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि विस्फोट के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। सभी चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को बुलाया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!