डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली की दी शुभकामनाएं, हिंदुओं की रक्षा को लेकर क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली की दी शुभकामनाएं, हिंदुओं की रक्षा को लेकर क्या कहा?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दिवाली की शुभकामनाएं दी. ट्रंप ने इस मौके पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों की निंदा की. उन्होंने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया और पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया. साथ ही ट्रंप ने कहा, हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और यहां की शांति को वापस लाएंगे. हम अमेरिका के हिंदूओं की भी रक्षा करेंगे.

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप मैदान में उतरे हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं. दीवाली पर शुभकामनाएं देते हुए ट्रंप ने बांग्लादेश के हिंदूओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा, बांग्लादेश पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और बाकी अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों पर हमला किया जा रहा है, लूटपाट की जा रही है और बांग्लादेश पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है.

कमला हैरिस पर साधा निशाना

ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडेन पर आरोप लगाते हुए कहा, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुनियाभर और अमेरिका में हिंदुओं को अनदेखा किया है. ट्रंप ने भारत का जिक्र करते हुए कहा, मेरी सरकार में हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी पार्टनरशिप को और भी मजबूत करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा, कमला हैरिस टैक्स बढ़ा कर आपके छोटे बिजनेस को खत्म कर देगी. वहीं मैं टैक्स को कट करूंगा. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि रोशनी का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत सुनिश्चित करेगा.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा

यह पहली बार है कि ट्रंप ने बांग्लादेश के मुद्दे पर बात की है. बांग्लादेश में पिछले महीनों में तख्तापलट हुआ था. उस समय देश के हालात काफी बिगड़ गए थे और लोगों की भीड़ ने हिंदूओं पर हमला किया था. इन हमलों में कई हिंदूओं की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. साथ ही हिंदूओं के घरों में आग लगाने और लूटपाट के मामले भी सामने आए थे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!