उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जिले के गलशहीद थाने में तैनात एक सिपाही ने मंगलवार दोपहर को खुद को गोली मार ली. रोडवेज चौकी के अंदर सिपाही को खुद को गोली मारने की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा घायल सिपाही कपिल को आनन-फानन में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर जाया गया है, जहां पर घायल सिपाही की हालत बेहद गंभीर होने के चलते बेहद इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
मुरादाबाद जिले के गलशहीद थाने में ढाई साल से तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की है. सिपाही कपिल कुमार की 10 नवंबर को सगाई होनी थी. जिससे पहले उसने एक महिला कांस्टेबल के साथ में चौकी पर जाकर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में खुद के गोली मार ली. रोडवेज चौकी में सिपाही के खुद के गोली मारने की जानकारी मिलती पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
चौकी में मौजूद लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार महिला पुलिसकर्मी से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा चौकी पर मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कपिल नाम के कांस्टेबल ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने साथी कांस्टेबल को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
हायर सेंटर रेफर किया गया रेफर
कांस्टेबल की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायल कांस्टेबल की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. जिस समय यह घटना हुई उस समय घटनास्थल पर एक महिला कांस्टेबल मौजूद थी. पुलिस महिला कांस्टेबल से सिपाही कपिल के खुद को गोली मारने की वजह को लेकर पूछताछ कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने बताया कि सिपाही ने खुद को गोली मारी है. जिसकी जांच की जा रही है.घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस तमाम पहलुओं पर खुदकुशी करने के कारणों की जांच कर रही है.