93 साल की महिला की अंतिम इच्छा का रखा मान… अफसरों ने खोल दिए जेल के दरवाजे, किस जुर्म में थी कैद?

93 साल की महिला की अंतिम इच्छा का रखा मान… अफसरों ने खोल दिए जेल के दरवाजे, किस जुर्म में थी कैद?

नई दिल्ली: कर्नाटक के कलबुर्गी में 93 साल की उम्र में जेल की सजा काट रही एक महिला की अंतिम इच्छा उपलोकायुक्त एनबी वीरप्पा ने पूरी कर दी है. हाल ही में जेल के दौरे पर आए एनबी वीरप्पा ने इस बुजुर्ग महिला के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके पैरोल को मंजूरी दे दी. इसके बाद जेल से छूट कर अपनी बेटी के घर पहुंची महिला की मौत हो गई. इस महिला के खिलफ करीब 26 साल पहले दहेज के लिए बहु को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था.

इसी मामले में साल 2022 में कलबुर्गी हाईकोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी. परिजनों के मुताबिक 26 साल पहले कलबुर्गी में रहने वाली महिला नागम्मा के घर में विवाद हुआ था. उस समय उनकी बहु ने नागम्मा समेत उनके परिवार के खिलाफ जेवार्गी थाना पुलिस में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया था. मामले की सुनवाई लोवर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट कलबुर्गी तक हुई. लोवर कोर्ट में तो नागम्मा के खिलाफ दोष साबित नहीं हुआ, लेकिन कलबुर्गी हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान वह दोषी पायी गई.

92 साल की उम्र में हुई थी सजा

इसके बाद साल 2022 में हाई कोर्ट ने उन्हें 92 साल की उम्र में सजा सुना दिया था.उसी समय पुलिस ने बजुर्ग महिला नागम्मा को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. यहां जेल में आने के बाद इनकी तबियत खराब रहने लगी थी. जेल प्रबंधन के मुताबिक पिछले महीने उपलोकायुक्त एनबी वीरप्पा ने जेल का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कैदियों के साथ संवाद किया था.

पूरी हुई अंतिम इच्छा

उसी समय उनकी नजर नागम्मा पर पड़ी. कुशल क्षेम पूछते समय नागम्मा ने उन्हे कहा था कि उनका अंतिम समय चल रहा है और वह अपने घर में मरना चाहती हैं. उनकी हालत को देखते हुए उपलोकायुक्त ने तत्काल पैरोल प्रासेस शुरू करने के लिए कहा. इसी क्रम में नागम्म को पैरोल मिली और वह जेल से छूट कर अपनी बेटी के घर पहुंच गई थी. जहां बीमारी के दौरान ही उनकी मौत हो गई है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!