पेशावर. पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बृहस्पतिवार को एक ट्रक से एक बस की आमने -सामने की भिड़ंत हो जाने पर कम से कम 17 व्यक्तियों की मौत हेा गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह हादसा पेशावर के दक्षिण-पश्चिम में करीब 40 किलोमीर दूर सिंधु राजमार्ग पर कोहट के समीप हुआ.
पुलिस के अनुसार इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है तथा उसे एवं मृतकों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ. गवर्नर हाजी गुलाम अली और कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है.
बचाव अधिकारी रहमत उल्लाह ने कहा, ‘हमने सभी मृतकों और घायलों को कोहाट के एक अस्पताल में पहुंचाया है.’ टीवी फुटेज में नष्ट हुई बस की तस्वीरें दिखाई गईं हैं.
गौरतलब है कि रविवार को बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री बस खंभे से टकराकर पुल से गिर गई, जिसमें आग लग गई और 40 लोगों की मौत हो गई. खराब सड़क बुनियादी ढांचे और यातायात कानूनों की अवहेलना के कारण पाकिस्तान में इस तरह की घातक सड़क दुर्घटनाएं आम हैं.