13 छक्के, 13 चौके…ठोके 346 रन, शुभमन गिल से पहले 2 बल्लेबाजों ने ढाया कहर

एक ओर जहां भारत में शुभमन गिल की तूफानी बल्लेबाजी दिखी वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने भी ऐसी पारी खेली जिसे देख दुनिया दंग रह गई. बात हो रही है इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉस बटलर और डेविड मलान की जिन्होंने बुधवार को तूफानी शतक ठोका. मलान ने 118 और बटलर ने 131 रनों की पारी खेली. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी की. मलान और बटलर की बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरा वनडे 59 रनों से जीता.

बता दें इंग्लैंड ने एक समय अपने 3 विकेट महज 14 रन पर गंवा दिए थे. जेसन रॉय, डकेट और हैरी ब्रूक सस्ते में निपट गए थे लेकिन इसके बाद बटलर और मलान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 346 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 287 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की जीत में जोफ्रा आर्चर का भी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 6 विकेट चटकाए. हालांकि सीरीज साउथ अफ्रीका ने ही 2-1 से अपने नाम की.

बटलर और मलान ने फेल किया साउथ अफ्रीका का प्लान

जेसन रॉय (1), बेन डकेट (0) और हैरी ब्रूक (6) के सस्ते में पैवेलियन लौटने के बाद मलान और बटलर ने शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी के बाद आक्रामक तेवर अपनाते हुए साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया. मलान ने 114 गेंद की पारी में सात चौके और छह छक्के जबकि बटलर ने 127 गेंद की पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े.दोनों ने मिलकर कुल 13 छक्के और 13 चौके लगाए.

ये भी पढ़े-  सैमसन की डाइव भारत पर पड़ी भारी, हार्दिक पंड्या की मेहनत पर फिरा पानी, Video

इसके बाद मोइन अली ने इसके बाद 23 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने इस मैदान का सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. श्रीलंका ने 2012 में पांच विकेट पर 304 रन बनाये थे. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्किया को विश्राम दिया था. लुंगी एनगिडी ने 62 रन देकर चार विकेट के साथ टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे.

साउथ अफ्रीका अब भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं

बता दें साउथ अफ्रीका इस साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए खुद क्वालीफाइंग हासिल करने से अब भी बाहर है और उसे हर मैच में जीत की जरूरत है. टीम के पास खुद क्वालीफिकेशन हासिल करने के लिए नीदरलैंड के खिलाफ दो वनडे बाकी हैं. इंग्लैंड ने इस विश्व कप के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: