महराजगंज : सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने जनपद में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बुधवार को अपने कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें निर्देश दिया कि प्रत्येक ब्लाक पर कम से कम 100 आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। कोई भी पात्र आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।