जम्मू हादसे में एक ही गांव के 10 की मौत, घर की 3 पीढ़ी खत्म… मातमी सन्नाटे के बीच चूल्हे तक नहीं जले

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की इगलास तहसील के नाया गांव में 3 दिन पहले उत्सव जैसा माहौल था। जिले के आखिरी छोर पर बसे इस गांव से 35 लोग जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। अलग-बगल के कई गांवों से भी कई लोग इस यात्रा में शामिल रहे। शाम के समय बस में जाने से पहले घर परिवार के लोगों ने दुआ और आशीर्वाद देकर रवाना किया। लेकिन दो दिन बाद ही आई खबर ने सबको दहला कर रख दिया। बस के खाई में पलट जाने से 22 लोगों की जान चली गई और इसमें भी 10 लोग इसी एक गांव से हैं। एक ही घर में बाबा, पिता और बेटे की मौत से परिवार की 3 पीढ़ियां एक साथ खत्म हो गईं।

नाया गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। हर कोई सदमे में है। बुजुर्गों से जवानों तक की मौत होने से आंखें नम हैं। बमुश्किल खुद को संभाल रहे लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधा रहे हैं। गांव के तमाम घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं। 28 मई मंगलवार को शाम करीब आठ बजे एक बस वैष्णो देवी, नगरकोट, ज्वालादेवी जी, चिंतपूर्णी देवी की धार्मिक यात्रा पर रवाना हुई थी। जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी जाते समय अखनूर के टूंगी मोड़ में बस खाई में पलट गई।

गांव के लोग अपने परिजन की राजी खुशी जानने के लिए चिंतित हैं। कुछ मृतकों के नाम आने और कुछ के घायल होने की सूचना कुशल क्षेम जानने तथा घायलों का उपचार कराने के लिए दोपहर में ग्रामीण जम्मू-कश्मीर रवाना हो गए हैं। बस हादसे के बाद प्रशासन की टीम ने नाया गांव में डेरा डाल दिया है। वहीं घटनास्थल जम्मू जाने पर एसडीएम न्यायिक 3 सदस्यीय दल के साथ रवाना हो गए हैं।

नाया गांव निवासी लक्ष्मण (40) और उनकी पत्नी अंजू (36) नोएडा में रहते थे। वह इस यात्रा में बेटे रुद्र उर्फ गोलू (7) और बेटी नैन्सी (5) उर्फ नैना के साथ गए थे। चारों की इस हादसे में मौत हो गई। तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए बाबा, बेटा और पौत्र की मौत होने से घर की 3 पीढ़ी ही खत्म हो गई। बाबा सुरेश (60) पुत्र बलवीर, बेटा संजय (35) पुत्र सुरेश और पौत्र तनुज (16) की इस बस हादसे में मौत हो गई। तीनों दर्शन के लिए गए थे। समरजीत सिंह (60) उनकी पत्नी सीमा (56) की भी इस हादसे में मौत हो गई।

जम्‍मू-कश्‍मीर में गुरुवाक को यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। अलीगढ़ नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी के लिए जा रही थी। इस दौरान अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी। इसमें हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा के लोग सवार थे। 22 लोगों की मौत हो गई और बाकी को सुरक्षित बचा लिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!